फ्रांस में वोटरों ने रचा इतिहास, 39 साल का राष्ट्रपति चुना, ट्रंप समेत विश्व भर से बधाई

इमैनुअल मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज की है। 39 साल के मैक्रों फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति होंगे।
उन्होंने अपनी धुर विरोधी दक्षिणपंथी मैरी ल पेन को हरा दिया है।
मैक्रों के लगभग 66 फीसदी वोटों के साथ जीतने का संभावना जताई गई है।
इस मौके पर मैक्रों ने कहा कि फ्रांस के लंबे इतिहास में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। ‘मैं चाहता हूं कि यह एक आशा और विश्वास बनकर उभरे।’ अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी मैक्रों को बधाई दी। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने भी फोन करके उन्हें बधाई दी

