अटवाल को झटका, बेरी के नारे लगे, बीजेपी विरोधी पोस्टर लगे

जालंधर से जालंधर से अकाली दल के प्रत्याशी चरणजीत सिंह अटवाल को चुनाव से 1 दिन पहले झटका लगा है .जालंधर के सेंट्रल हलके में आते ऋषि नगर में बीजेपी विरोधी बैनर लग गए हैं .यही नहीं इस इलाके के लोगों ने विधायक राजेंद्र बेरी के हक में देर रात को नारे भी लगाए .लोगों का कहना है कि बेरी ने उनकी समस्याएं सुलझा ई हैं इसलिए वह उन्हें ही समर्थन देंगे. यही नहीं लोगों का कहना था कि कुछ दूसरे मोहल्ले के लोग इलाके में आकर कांग्रेस विरोधी नारे लगा गए जबकि इस घटना के बाद मौके पर इलाके के लोग जमा हो गए और विधायक राजिंदर बेरी को मौके पर बुलाया गया . इस दौरान बेरी को भरोसा दिया गया कि उनके इलाके के लोग उनका समर्थन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *