कैप्टन के जाते ही जालंधर में नशा विरोधी मुहिम तार तार, नशा नाम से खोला नाइट क्लब, लड़कियों को मुफ्त टकीला की सरेआम पेशकश, सोशल मीडिया पर हुक्के का भी प्रचार

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नाश मुक्त पंजाब के नारे पर चुनाव जीते थे और पंजाब में कांग्रेस सरकार बनी थी मगर कुछ दिनों पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह की रवानगी के बाद जालंधर में नशा नाम से एक नाइट क्लब खुल गया है जो कि धड़ाधड़ प्रचार में जुटा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि यह क्लब सरेआम सोशल मीडिया पर लड़कियों को फ्री टकीला पेग ऑफर कर रहा है इसके साथ ही तलब के प्रचार में हुक्का शब्द का सरेआम इस्तेमाल किया जा रहा है। यही नहीं क्लब में लड़कियों को मेंबर शिप की ऑफर दी जा रही है जिसमें मुफ्त हार्ड ड्रिंक की पेशकश भी सरेआम की जा रही है ।हैरानी की बात यह है कि जालंधर के मशहूर लड़कियों के कॉलेज के पास यह खोला गया है जिसका नाम भी नशा क्लब रखा गया है। वर्कशॉप चौक से कुछ दूरी पर विवादित बिल्डिंग में इस क्लब को खोला गया है आपको बता देंगे यह लाभ R1 होटल बिल्डिंंग खोला गया है और होटल की बिल्डिंग पहले से ही मांगों को पूरा न करने पर विवादों में है एक आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने इस बिल्डिंग के गैरकानूनी होने को लेकर नगर निगम में शिकायतें दे रखी है इस बीच क्लब में नशा नाम से क्लब खुल जाना हैरान करने वाला है क्योंकि पंजाब सरकार नशा मुक्त पंजाब बनाने का दावा करते हैं मगर जिस तरीके से इस क्लब में नशे नाम का प्रचार हो रहा है और लड़कियों को मुफ्त टकीला और हार्ड ड्रिंक जैसी पेशकश सरेआम की जा रही है उससे नई सरकार की व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *