भाटिया की लैगपुलिंग कर रहे मंडल प्रधान को भाटिया ने सबूतों समेत दिखाई सही तस्वीर

भाटिया की लैगपुलिंग कर रहे मंडल प्रधान को भाटिया ने सबूतों समेत दिखाई सही तस्वीर, भाटिया को एक दिन पहले फेसबुक पर कसा था व्यंग्य, अगले दिन सबूतें के साथ भाटिया ने मंडल प्रधान समेत मोहिंदर भगत को भी घसीटा
वार्ड नंबर 74 से से हारी कविता सेठ के पति सौरभ सेठ जो कि भाजपा के मंडल प्रधान भी है ने फेसबुक पर बिना किसी आधार के कमलजीत भाटिया से पंगा ले लिया है. भाटिया की अपने वार्ड में कितनी पैठ है यह बात किसी से छिपी नहीं है मगर फिर भी भाजपा के मंडल प्रधान ने फेसबुक पर स्टेटस डाल दिया वार्ड 45 से अकाली दल कमजोर चल रहा है कल एक विशाल बैठक होगी. हैरानी की बात है कि मंडल प्रधान सौरभ सेठ खुद अपनी पत्नी को चुनाव नहीं जिता पाये थे और लगातार जीत रहे भाटिया के वार्ड को कमजोर बता उन्होंने अकाली कैंडिडेट चरणजीत अटवाल को कमजोर करने की कोशिश की. भाटिया भी कहां पीछा छोड़ने वाले थे अगले दिन मीटिंग हुई तो वह कितनी विशाल थी यह तस्वीर देख कर ही पता चलता है. भाटिया ने तुरंत फोटो फेसबुक पर अपलोड कर कहा देख लो विशाल बैठक कुल 19 लोग हैं जिसमें तीन वार्ड के हैं और बाकी सारे बाहर के हैं. यही नहीं जो तीन वार्ड के हैं उनमें भी वो लोग है जो चुनाव में उनके खिलाफ थे. भाटिया ने इस पोस्ट में मोहिंदर भगत को भी लपेटते हुए लिखा कि 19 लोका ने कीती वड्डी रैली हुण भगत दी जित्त पक्की. गौर हो कि इसी बात को लेकर भाटिया और भगत में तल्खी बढ़ी है मगर भाटिया से पंगा मोहिंदर भगत तो विधान सभा चुनावों में भी भारी पड़ना तय है.

