जालंधर की स्पोर्टस मार्किट में एनआरआई ने किया स्टांप घोटाले का खुलासा, कई दुकानों की मार्किट बनाकर मकान दिखा करवा दी रजिस्ट्री, एनआरआई ने राजस्व अफसरों पर सवाल उठा डीसी से की केस दर्ज करने की शिकायत

जालंधर के मशहूर एनआरआई शिवनाथ सिंह ने स्पोर्टस मार्किट में स्टांप घोटाले का खुलासा किया है. एनआरआई ने बाकायदा सबूत भी पेश किए है और डीसी से शिकायत कर रजिस्ट्री करवाने वाल् और रजिस्ट्री करने वाले अफसरों पर केस दर्ज करने की शिकायत की है. शिवनाथ सिंह शिब्बू ने कहा कि बस्ती नौ में कमर्शियल बिल्डिंग में कई दुकानें बनी है. इन दुकानों की इमारत करीब 14 मरले थी जिसकी दो हिस्सो में रजिस्ट्री करवाई गई. दोनों रजिस्ट्रियां मौके पर मकान दिखा कर करवाई गई जबकि मौके पर मार्किट बनी हुई है जोकि कई साल से बनी है मगर रजिस्ट्री में साफ तौर पर मकान लिख कर स्टांप डयूटी चोरी की गई रै जोकि सरकार से सीधे तौर पर धोखा है. इसलिए फ्राड का केस दर्ज होना चाहिए. जांच की जाए कि स्टांप चोरी में तहसीलदार की मिलीभगत रही या उन्हें भी गुमराह किया गया. शिवनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें पता चला है कि स्पोर्टस मार्किट में कई जमीनों पर ऐसा ही खेल हुआ है. इस संबंध में वह राजस्व मंत्री से भी मिलने जा रहे हैं ताकि इस इलाके में बीते दो साल में हुई सभी रजिस्ट्रियों की जांच हो.

