जालंधर में कांग्रेस से रूठे केपी का बड़ा एलान, कांग्रेस से नही दूसरी पार्टी से लड़ेंगे चुनाव, वेस्ट से लड़े तो और रोचक हो जाएगा मुकाबला

जालंधर में कांग्रेसी लीडर मोहिंदर सिंह केपी ने टिकट कटने के बाद खुल कर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। उन्होंने यह कहा है कि वो दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे हालांकि वो सिम्बल कौन सा होगा इस पर खुलासा नही हुआ। जालंधर वेस्ट से चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा से अभी तक सहमति नही बन पाई है। सूत्रों की माने तो भाजपा ने आदमपुर, फगवाड़ा समेत जालंधर की बाकी देहाती सीट की ऑप्शन केपी को दी है मगर फिलहाल वो जालंधर वेस्ट से ही टिकट मांग रहे है। केपी की वरिष्ठता को देखते हुए भाजपा भी उन्हें पार्टी में लेने को राजी है मगर वेस्ट से चुनी लाल भगत का परिवार ही भाजपा की पहली पसंद है जिस कारण पेच फंसा हुआ है । मोहिंदर केपी ने कहा कि कई पार्टियां उनके संपर्क में है मगर वो प्राथमिकताअपने वर्करों को देंगे। फिलहाल उन्होंने सीधे तौर पर कह दिया है कि वो हर हाल में सहुनव लड़ेंगे किस सिम्बल पर लड़ेंगे इसका ऐलान जल्द होगा। यदि केपी वेस्ट से चुनाव लड़े तो जालंधर वेस्ट की सियासत और भी रोमांचक दौर में पहुंच जाएगी। पहले से ही कांग्रेस के रिंकू के मुकाबले में आप ने शीतल अंगुराल को उतार मुकाबला रोचक कर दिया है।

