मंत्री राणा सोढी को एनआरआई विभाग मिलने से थाईलैंड के एनआरआई भी खुश

राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को मंत्री बनाने के बाद n.r.i. विभाग मिलने से थाईलैंड में भी खुशी की लहर है. थाईलैंड के भारतीय मूल के प्रमुख बिजनेसमैन परविंदर सिंह पधियाना ने राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को मंत्री बनाने के फैसले किस सराहना की है. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह में अपनी टीम में शामिल राणा सोढी को n.r.i. विभाग देकर एक बढ़िया फैसला लिया है. इसके चलते एन आर आई की समस्याओं का समाधान तेजी से होगा और पंजाब में एनआरआइज निवेश के लिए भी उत्साहित होंगे क्योंकि राणा छोटी का काम करने का तरीका सामाजिक रूप से बेहतर है.

