DAINIKMAIL SHOCKING प्लेन में बैठते ही पाकिस्तानी को सताई बीवी की याद तो फ्लाइट वापिस ले जाने के लिए यह कर डाला

लाहौर में एक नवविवाहित युवक सउदी अरब के लिए रवाना हुआ मगर उसे नवविवाहित बीवी की जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई और वो जार जार रोने लगा.टीवी चैनल के वीडियो को इशाक मोहब्बत इमान के फेसबुक पेज से 23 मार्च को शेयर किया गया है।24 न्यूज चैनल के इस वीडियो की माने तो पत्नी के इश्क में दीवाने इस शख्स का नाम इरफान हाकीम अली है। उसकी हाल ही में शादी हुई है और वह अपनी नई नवेली दुल्हन से अलग नहीं होना चाहता था। घर वाले उसे नौकरी के लिए सऊदी अरब भेज रहे थे। वह लाहौर से शाहीन एयरलाइंस की फ्लाइट में बैठा था। फ्लाइट उड़ान भरकर काफी दूर निकल चुकी थी। तभी उसे अपनी पत्नी की याद आ गई। वह अपनी पत्नी से अलग नहीं होना चाहता था। तभी उसने फ्लाइट को दोबारा लाहौर ले जाने के लिए रोना शुरू कर दिय जिस कारण फ्लाइट मजबूरी में वापिस ले जानी पड़ी.

