DAINIKMAIL BIG ALERT लीबिया में दो नाव डूबी250

लीबिया में एक रेस्क्यू बोट को रबर की दो डूबी हुई नाव मिली हैं, जिसके बाद करीब 250 अफ्रीकन माइग्रेंट्स के मारे जाने का शक जताया गया है। अब तक 5 शव बरामद की गए हैं। स्पेनिश चैरिटी प्रोएक्टिवा ओपन आर्म्स ने यह जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार तड़के हुआ। प्रोएक्टिवा ग्रुप ने बताया कि उसकी नाव गोल्फो अजूरो को लीबियाई तट से करीब 15 किमी दूर रबर की नौकाओं के पास पांच बॉडी तैरती दिखी। हमने पांचों बॉडीज को बाहर निकाला। प्रोएक्टिवा की स्पोक्सपर्सन लौरा लानुजा ने कहा, “नावों के आकार से पता चलता है कि इनमें 250 से ज्यादा लोग सवार रहे होंगे।”

“ऐसी हर नौका में करीब 120-140 लोग सफर कर रहे होते हैं। जो बॉडीज मिली हैं वह अफ्रीकी लोगों की हैं जिनकी उम्र 16 से 20 साल के बीच रही होगी।”

रेस्क्यू वर्क में शामिल इटली के कोस्ट गार्ड के एक स्पोक्सपर्सन ने भी पांच बॉडी बरामद होने की बात कन्फर्म की है। उन्होंने कहा, “सभी डेड बॉडीज को प्रोएक्टिव ग्रुप के जहाज गोल्फो अज्जुरो पर रखा गया है और यह जहाज किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन से निपटने के लिए यहीं तैनात रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *