भारत भूषण आशू की पत्नी का ट्वीट:नवजोत सिद्धू के ऐलान के बाद लिखा; ​​​​​​​बोलीं- हमें पैसा नहीं, समानता-सुरक्षा और आत्मसम्मान चाहिए

कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी और पार्षद ममता आशू ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट में उनकी तरफ से सभी राजनीतिक पार्टियों के ट्विटर हैंडल को टैग करके कहा गया है कि राजनीतिक पार्टियों के नेता ध्यान दें, पंजाबी महिलाओं को पैसे ऑफर न करें। हम अपने महिला होने पर गर्व करते हैं और अगर कोई हमें कुछ देना चाहता है तो समानता, सुरक्षा और आत्मसम्मान दे।

ममता आशू ने भले ही इस ट्वीट में भारतीय जनता पार्टी, अरविंद केजरीवाल, नवजोत सिंह सिद्धू समेत कुछ मीडिया हाउस को टैग किया है। मगर ट्वीट उस मौके पर आया, जब नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा महिलाओं को 2000 रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया गया। यह ट्वीट इसलिए भी अहम है, क्योंकि हाल ही में कैबिनेट मंत्री ने नवजोत सिद्धू को सलाह दी थी और इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि हमारे ही मंत्रियों का नाम घोटालों में सामने आ रहा है। राजनीति में तेज तर्रार ममता आशू का यह ट्वीट कई तरह की चर्चा छेड़ रहा है।

भाजपा में जाने की अटकलों के बीच अध्यक्ष पर कटाक्ष

कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू के भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलें चल रही हैं। पिछले कुछ समय के दौरान यह काफी चर्चा में रहा है कि आशू भाजपा में शामिल हो सकते हैं। शहर में लगे उनके बोर्ड पर पहले कांग्रेस का चुनाव चिन्ह ही नहीं था, मगर बाद में बात उठने पर कुछेक बोर्ड पर कांग्रेस का पंजा लगा दिया गया है। इसके बीच ही कुछ दिन पहले लुधियाना में पत्रकारवार्ता करके मंत्री आशु पर भाजपा नेताओं ने गबन के गंभीर आरोप लगाए थे और ईडी-विजिलेंस से शिकायत करने की बात कही थी।

शहर में आशु के खिलाफ भी उठ चुकी है आवाज
शहर में ही मंत्री भारत भूषण आशू के खिलाफ आवाज उठ चुकी है। कांग्रेस नेता बावा ने वीडियो जारी कर मंत्री भारत भूषण आशू पर कई तरह के सवाल खड़े किए थे और कहा था कि मंत्री आशू खुद को ही शहर में कांग्रेसी दिखाने का प्रयास कर रहे हैं और अपने प्रदेश अध्यक्ष को सलाह दे रहे हैं, जो कांग्रेस में अनुशासनहीनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *