धंधे के लिए दूसरी डोज:इच्छा तो नहीं पर नौकरी जाने के डर से सिविल अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पहुंचा प्रवासी मजूदरों का हुजूम

सिविल अस्पताल में आज अचानक प्रवासी मजदूरों का हुजूम उमड़ आया। अस्पताल में सुबह आठ बजे से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लाइनें लगनी शुरू हो गई दोपहर होते-होते नशा मुक्ति केंद्र से लेकर अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग तक पुरुषों औक दूसरी तरफ ईएसआईसी की तरफ खुलते गेट तक महिलाओं की लंबी कतारें लग गई। भीड़ इतनी था कि सड़क लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा था। अस्पताल का सुरक्षा दस्ता बार-बार लाइन तोड़ने वालों को ऊंची आवाज में बोल कर एक तरफ लाइन में खड़े रहने के लिए कह रहा था।

मामला यह था कि अब निजी क्षेत्र फैक्ट्रियों इत्यादि में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों को भी सरकार की तरफ से की गई सख्ती के बाद प्रबंधकों ने साफ कह दिया गया है कि अब धंधे पर वही आएगा जिसे दोनों वैक्सीन की डोज लगी है। नौकरी जाने के डर से अब जो प्रवासी मजदूर चुपचाप बैठ गए थे और जिन्होंने अभी तक एक भी वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई थी वह सभी महिला पुरुष सिविल अस्पताल में कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए पहुंच गए। हालांकि बहुत सारे प्रवासियों की इच्छा नहीं था लेकिन डबल डोज का सर्टीफिकेट बनाने व दिखाने के लिए सभी डोज लगवाने के लिए आए हुए थे।

शहर में स्कूलों व धार्मिक स्थलों पर भी लग रही है डोज

सरकारी अस्पतालों के अलावा शहर में कुछ समाज सेवी संस्थाएं भी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए निशुल्क वैक्सीन लगा रहे हैं। शहर में महावीर जैन स्कूल, पार्वती जैन माडल स्कूल समेत सत्य साईं सेवा संस्थान भी लोगों को पंचवटी मंदिर में निशुल्क वैक्सीन लगा रहे हैं। महावीर और पार्वती जैन में तो आज पांच सौ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से मंगलवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में फ्री कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इन सभी संस्थाओं द्वारा कोवीशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *