अमृतसर में सर्दी की पहली बारिश:पूरा सप्ताह मौसम ऐसे ही रहने का अनुमान; हवा की गुणवत्ता साफ होगी, सांस की तकलीफ से निजात मिलेगी

पंजाब के अमृतसर शहर में मंगलवार दिन की शुरुआत सर्दी की पहली बारिश के साथ हुई। बादल छाने और बारिश होने के कारण न्यूनतम तापमान में अधिक फर्क देखने को नहीं मिला, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार ऐसा मौसम आने वाले कुछ दिन बना रह सकता है। वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के कारण हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा, जिससे सांस की तकलीफ से लोगों को आराम मिलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर दिशा से आने वाले बादलों के कारण अमृतसर में व आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है। वैसे तो बारिश दिसंबर में होने लगती हैं, लेकिन इस बार यह देरी से हुई हैं। सोमवार को ही आकाश में बादल छा गए थे। हीट लॉक के कारण रात के तापमान में अधिक अंतर देखने को नहीं मिला। सुबह 8 बजे दिन का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के करीब दर्ज किया गया। वहीं बीते 24 घंटे में दिन का अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया।

अगले एक सप्ताह मौसम सुहावना रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह दिन का तापमान ऐसा ही बना रहेगा। आकाश में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होती रहेगी। जिससे दिन का न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 16 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है।

खांसी व सांस की तकलीफ से आराम

बारिश के कारण शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार देखने को मिला है। शहर का AQI एवरेज 132 दर्ज किया गया है। लेकिन PM2.5 और PM10 सुबह बारिश के बाद से ही 100 से नीचे दर्ज किए जा रहे हैं। डॉ. एनसी काजल का कहना है कि इससे सांस की तकलीफ से छुटकारा मिलेगा। दमा के मरीजों को भी राहत मिलेगी। सबसे अधिक खांसी से लोगों को निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *